Sad gum ghazal Lyrics /आपकी याद आती रही.....
Sad gum ghazal Lyrics /आपकी याद आती रही.....
जनाब फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की एक ग़ज़ल आपके ख़िदमत में पेश है.....
Sad ghazal Lyrics gum
आप की याद आती रही रात भर,
चाँदनी दिल दुखाती रही रात भर||
गाह जलती हुई गाह बुझती हुई,
शम-ए-ग़म झिलमिलाती रही रात भर||
कोई ख़ुशबू बदलती रही पैरहन,
कोई तस्वीर गाती रही रात भर||
फिर सबा साया-ए-शाख़-ए-गुल के तले,
कोई क़िस्सा सुनाती रही रात भर||
जो न आया उसे कोई ज़ंजीर-ए-दर,
हर सदा पर बुलाती रही रात भर||
एक उम्मीद से दिल बहलता रहा,
इक तमन्ना सताती रही रात भर||
# फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
0 टिप्पणियाँ