Ghazal on Love in Hindi/ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो.....

Ghazal on Love in Hindi/ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो.....

Ghazal on Love in Hindi/ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो.....
Ghazal on Love in Hindi/ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो.....
                  Love Ghazal in Hindi


ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो!
फ़ासले कम करो दिल मिलाते रहो||

दर्द कैसा भी हो आँख नम ना करो!
रात काली सही कोई ग़म ना करो!
इक सितारा बनो जगमगाते रहो||

बाँटना है अगर बाँट लो हर खुशी!
ग़म ना ज़ाहिर करो तुम किसी पे कभी!
दिल की गहराई में ग़म छुपाते रहो||

अश्क अनमोल हैं खो ना देना कहीं!
इनकी हर बूँद है मोतियों से हसीं!
इनको हर आँख से तुम चुराते रहो||

#नक़्श लायलपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ