Duniya ki dard bhari ghazal Lyrics in Hindi /मुँह की बात सुने हर कोई
Duniya ki dard bhari ghazal Lyrics in Hindi /मुँह की बात सुने हर कोई.....
Duniya ki dard bhari ghazal Lyrics in Hindi
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाज़ों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन||
सदियों-सदियों वही तमाशा रस्ता-रस्ता लम्बी खोज,
लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाता है जाने कौन||
जाने क्या-क्या बोल रहा था सरहद, प्यार, किताबें, ख़ून,
कल मेरी नींदों में छुपकर जाग रहा था जाने कौन||
वो मेरा आईना है या मैं उसकी परछाई हूँ,
मेरे ही घर में रहता है मुझ जैसा ही जाने कौन||
किरन अलसाता सूरज पलक-पलक खुलती नींदें,
धीमे-धीमे बिखर रहा है ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन||
#निदा फ़ाज़ली

0 टिप्पणियाँ