Ghazal dil bhari Hindi Lyrics /तुम को हम दिल में बसा लेंगे.....
Ghazal dil bhari Hindi Lyrics /तुम को हम दिल में
बसा लेंगे.....
Ghazal dil bhari Hindi Lyrics
तुम को हम दिल में बसा लेंगे तुम आओ तो सही,
सारी दुनिया से छुपा लेंगे तुम आओ तो सही||
एक वादा करो अब हम से न बिछडोगे कभी,
नाज़ हम सारे उठा लेंगे तुम आओ तो सही||
बेवफ़ा भी हो, सितमगर भी, जफ़ा पेशा भी,
हम ख़ुदा तुम को बना लेंगे तुम आओ तो सही||
राह तारीक़ है और दूर है मंज़िल लेकिन,
दर्द की शम्में जला लेंगे तुम आओ तो सही||
#बेग़म मुमताज़ मिर्ज़ा

0 टिप्पणियाँ