जगजीत सिंह की गजलें Lyrics /दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है.....
जगजीत सिंह की गजलें Lyrics /दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है.....
जगजीत सिंह की गजलें Lyrics
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है,
मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है||
अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम,
हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है||
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जान,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है||
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं,
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है||
#निदा फ़ाज़ली
****************************************
जगजीत सिंह की गजलें Lyrics
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ए ज़िन्दगी, हम दूर से पहचान लेते हैं||
तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में,
हम ऐसे में तेरी यादों के चादर तान लेते हैं||
मेरी नजरें भी ऐसे काफ़िरों की जान ओ ईमाँ हैं,
निगाहे मिलते ही जो जान और ईमान लेते हैं||
‘फ़िराक’ अक्सर बदल कर भेस मिलता है कोई काफ़िर,
कभी हम जान लेते हैं कभी पहचान लेते हैं||
#फ़िराक़ गोरखपुरी

0 टिप्पणियाँ