मोहब्बत के गम भरे ग़ज़ल Lyrics in Hindi /बडी नाजूक है ये मंज़िल.....
मोहब्बत के गम भरे ग़ज़ल Lyrics in Hindi /बडी नाजूक है ये मंज़िल.....
मोहब्बत के गम भरे ग़ज़ल Hindi Lyrics
बडी नाजूक है ये मंज़िल, मोहब्बत का सफर है,
धड़क आहिस्ता से ऐ दिल, मोहब्बत का सफर है ||
कोई सुन ले ना ये किस्सा, बहुत डर लगता है,
मगर डरने से क्या हासिल, मोहब्बत का सफर है ||
बताना भी नहीं आसान, छुपाना भी कठीण है,
खुदाया किस कदर मुश्किल, मोहब्बत का सफर है ||
उजाले दिल के फ़ैले हैं, चले आओ ना जानम,
बहुत ही प्यार के काबिल, मोहब्बत का सफर है ||
# Zameer Kazmi

1 टिप्पणियाँ
Hi
जवाब देंहटाएं